Sundar Pichai Net Worth 2021 Salary, Business, Income, Boigraphy in Hindi

Sundar Pichai Net Worth 2021 – Salary, Business, Income, Sunder Pichai Boigraphy in Hindi , Sundar pichai net worth in rupees 2021,Google ceo salary in rupees 2021

Content in this Article

1. सुंदर पिचाई के बारे में - About Sundar Pichai

2. शिक्षा - Education

3. आजीविका - Career 

4. सुंदर पिचाई नेट वर्थ - Sundar Pichai Net Worth
5. सुंदर पिचाई कार     - Sundar Pichai Cars 

सुंदर पिचाई के बारे में या सुंदर पिचाई की जीवनी हिंदी में(About Sundar Pichai ,Or Biography of Sunder Pichai in Hindi)*

Biography of Sunder Pichai in Hindi

सुंदर पिचाई एक ऐसा नाम जिसे सुनकर हर भारतीय को गर्व होगा हां हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु राज्य में जनमें सुंदर पिचाई जो वर्तमान में गूगल कंपनी के सीईओ (CEO) पद पर कार्यरत हैं इनका जन्म 10 जून 1972 को मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था इनके माता का नाम लक्ष्मी तथा पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है। इनकी माता एक स्टेनोग्राफर थे वही पिता रघुनाथ पिचाई जो समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे सुंदर के पिता एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चलाते थे जहां इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट बनाए जाते थे Google के CEO सुंदर पिचाई को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है । उनकी सफलता की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है । चेन्नई में एक साधारण जीवन जीने से लेकर अपने देश को गौरवान्वित करने तक , वह लोगों से लेकर धन - दौलत तक का एक अच्छा उदाहरण है । हम सभी उसकी सफलता के बारे में जानते हैं , लेकिन उस महिला के बारे में नहीं जानते , जो उनकी तरफ से खड़ी थी और हमेशा उसका समर्थन करती थी । जी हां , हम बात कर रहे हैं उनकी पत्नी अंजलि पिचाई की । उनकी प्रेम कहानी भी उन्हीं की तरह प्यारी और सरल थी । सुंदर एक मध्यम वर्गीय परिवार से थे । वह चेन्नई में रहते थे और एक साधारण जीवन जीते थे , सुंदर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , खड़कपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ( धातुकर्म इंजीनियरिंग ) की पढ़ाई कर रहे थे और वहां उनकी मुलाकात अंजलि से हुई । वे दोनों सहपाठी थे । वे अच्छे दोस्त बन गए और दोनों ने शादी कर ली । अंजलि से सुन्दर को दो बच्चे है , काव्या और किरण है ।

शिक्षा (Education) :-

सुंदर पिचाई ने जवाहर नवोदय विद्यालय में अशोक नगर चेन्नई में अपनी दसवीं की शिक्षा ली और बना वानी सीबीएसई स्कूल से 12 वीं पास की|

सुंदर पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग मैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की उन्होंने एम एस सामग्री विज्ञान में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग और पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल साइबेल और पावर विद्वान नामित किया गया

आजीविका Career :-

प्रारंभ हुई है गूगल के सर्च बार छोटी टीम के साथ काम करते थे इसके बाद उन्होंने गूगल के कई और प्रोडक्ट पर भी काम किया पिचाई की सबसे ज्यादा भूमिका गूगल क्रोम तथा एंड्रॉयड ओएस बनानी में निभाई वहीं से पिचाई गूगल के फाउंडर के नजर में आए और उन्हें सन 2015 में गूगल के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया इससे पहले सुंदर पिचाई आर्थिक तंगी के कारण वह पीएचडी नहीं कर पाए तथा उन्हें नौकरी करनी पड़ी पहली नौकरी सुंदर ने एक कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर की थी फिर दूसरी कंपनी में बतौर कंसलटेंट काम किया और अप्रैल सन 2004 में सुंदर ने गूगल ज्वाइन किया.

सुंदर पिचाई नेट वर्थ ( Sundar Pichai Net Worth ):-

2021 में सुंदर पिचाई की अनुमानित कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर (करीब 9,745 करोड़ रुपये) है। सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। टेक सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अल्फाबेट कंपनी के "गूगल सर्च" सेक्शन के सीईओ कौन हैं। 10 अगस्त 2015 को, उन्हें Google खोज के नए कार्यकारी के रूप में चुना गया और 2 अक्टूबर 2015 को सुंदर पिचाई ने अपना पद ग्रहण किया।

यह अनुमान लगाया गया था कि Google का ब्रांड मूल्य लगभग 101.8 बिलियन अमरीकी डालर है, जो भारतीय मुद्रा में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। ऐसे ब्रांड वैल्यू के सीईओ (CEO) श्री सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति 1310 मिलियन अमरीकी डालर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 9745 करोड़ है। श्री पिचाई को लगभग 220 मिलियन अमरीकी डालर यानी 1409.43 करोड़ रुपये की वार्षिक आय प्राप्त होती है। इतनी बड़ी कमाई के अलावा समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। श्री पिचाई के नेतृत्व में, Google कई शैक्षणिक संस्थानों के लिए दान, विभिन्न छोटी तकनीकी कंपनियों के लिए धन जुटाता है, और दुनिया को एक डिजिटल युग की ओर ले जाने की दिशा में संक्रमण का समर्थन करता है।

Question. सुंदर पिचाई नेट वर्थ हिंदी में रुपये में ( Sundar Pichai Net Worth in Hindi in Rupees )

Answer. Alphabet के सीईओ बनने से पहले Sundar Pichai की सैलरी 6.5 लाख डॉलर (लगभग 4.8 करोड़ रुपये) रुपये थी. ये सैलरी उन्हें 2019 में मिली थी | 2020 में Sundar Pichai ने लगभग 52 करोड़ रुपये सैलरी

नाम सुंदर पिचाई 
भारतीय रुपये में नेट वर्थRs. 9745 Crore
 नेट वर्थ (2021)$1310 million (1.31 Billion)
औसत वार्षिक आय $220 Million
व्यक्तिगत निवेश$572.5 Million
लग्जरी कारें - 5$1.3 Million

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट